Description
सब सुखों की एक दवा...सदा हँसते रहो हममें से ज़्यादातर लोग दूसरों पर हंसना और उनका मज़ाक़ बनाना पसंद करते हैं, लेकिन हममें ख़ुद पर हँसने की क्षमता नहीं है I इस दायरे में बंधने से हम ज़िन्दगी में हल्के-फुल्के क्षणों और हँसी पैदा करने के असीमित मौकों का इस्तेमाल करने से वंचित हो जाते हैं, जबकि यह आज की दुनिया से दुश्मनी और नफ़रत ख़त्म करने के लिहाज से मददगार हो सकता है !आज, निश्चित रूप से लोगों को हँसाना एक सम्मानजनक और अच्छी कमाई दिलाने वाले पेशे के रूप में बदल गया है - कॉमेडी जीवंत हो गयी है I यह ज़ोर पकड़ने लगी है, और लोगों को प्रतिष्ठित करने व् मुश्किल समय में तनाव मुक्त ब्रेक लेने में सहायक हो रही है I चुटकुलों का यह संग्रह पाठकों को ऐसे ही भेंट है, जिससे उनकी बत्तीसी खिल उठेगी और वे खुलकर हंस पाएँगे!