आतंरिक क्षमता का बल्ब प्रज्ज्वलित करें यह पुस्तक थॉमस एडिसन की जीवनी नहीं है I यह एक ऐसे इंसान का चित्रण है, जिसने अपनी आंतरिक क्षमता को खोजकर उसे उजागर किया I यह पुस्तक न सिर्फ़ एडिसन को सफल बनानेवाले कारणों पर प्रकाश डालती है, बल्कि उनके जीवन के अनेक किस्सों के माध्यम से उनकी ऐसी चारित्रिक विशेषताओं की व्याख्या भी करती है, जिनके बल पर वे रचनात्मक एवं आविष्कारिक सफलता के शिखर तक पहुँचें I यह पुस्तक उन अदृश्य नियमों को भी समझती है, जिन्होंने चार वर्ष की आयु तक बोल न पानेवाले बालक को ऐसे व्यक्तित्व में बदल दिया, जो आगे चलकर ओद्योगिक क्रांति का पथ प्रदर्शक बना I