'क्या आप ज़िंदा मेंढक खा सकते हैं' या 'शेर के मुँह मैं हाथ डालने की डेयरिंग (साहस) कर सकते हैं?' आपका जवाब क्या है? ऐसा करना मुश्किल है I यदि आपसे कहा जाये की 'क्या आप नारियल के पेड़ पर चढ़ सकते हैं?' तो कुछ लोग ऐसा करने की हिम्मत कर सकते हैं I अब ज़रा ईमानदारी से मनन करके बताएँ कि क्या आप सदा ख़ुश रहने की डेयरिंग कर सकते हैं ? ज़रा सोच-समझकर जवाब दें क्योंकि यह कोई मामूली डेयरिंग नहीं है I हर हाल में सदा ख़ुश रहना सबसे बड़ी डेयरिंग (साहस) है I ज़रा सोचें, इससे बड़ी बात क्या हो सकती है और वह किसने की होगी? जवाब है - सबसे बड़ा साहस संत ज्ञानेश्वर ने किया था, उन्होंने जीवित समाधि ली थी, जिसे संजीवनी समाधि कहा गया I वे पूरी जाग्रति के साथ ध्यान में बैठे और फिर उनका शरीर वापस नहीं उठा I वह ध्यान अखण्ड ध्यान बन गया, समाधि बन गया I समाधि और महान कीर्ति का रहस्य जानने के लिए आइए, प्रवेश करें संत ज्ञानेश्वर की जीवनी में I संत ज्ञानेश्वर के साथ जीवन के मुख्य सवालों के जवाब खोजने का कार्य आरम्भ करें I