आपको अमीर बनाने का अधिकार है!आप सफल होने, विजयी होने और आगे बढ़ने के लिए पैदा हुए हैं Iयह संक्षिप्त मार्गदर्शिका धन को आकर्षित करने के लिए अपने भीतर छिपी शक्तियों को खोजने में आपकी मदद कर सकती हैI 'दौलत और गरीबी का उद्गम आपके ही मन में है,' डॉ. जोसेफ मर्फी कहते हैं, ताकि आप यह समझ लें की आपको अपने जीवन में अधिक समृद्ध होने के लिए जिन चीज़ों की ज़रुरत है, वे सब पहले से ही आपके मन में हैं I इस पुस्तक का बुनियादी संदेश यह हैं कि दौलत का निर्माण पहले मन के अंदर होना चाहिए I फिर आकर्षण के नियम के फलस्वरूप यह बाहरी जगत में साकार हो जाती हैं I ज़्यादा दौलत हासिल करने से पहले इंसान के मन में यह समर्पण होना चाहिए कि दौलत अच्छी होती है i आपको इसे कभी 'ख़राब' या 'सारी बुराई कि जड़' नहीं मानना चाहिए I अपने उद्देश्य और आदर्शों को कायम रखना तथा सकारात्मक सोच को बनाए रखना सही दिशा में बड़े कदम हैं I अगर आप अपने लक्ष्यों तक पहुँचने के लिए डॉ. मर्फी की विधियों का अनुसरण करते हैं, तो आप स्वास्थ्य, सदभाव, सफलता और उपलब्धि को हासिल करने की इच्छा को साकार कर सकते है I एक ज़बरदस्त नजरिया तकदीर बदल देता है - बशर्ते आप सही विचार, भावनाओं और विश्वास के ज़रिये अपनी तकदीर को खुद आकर दें I