BOOK REVIEW: 'बच्चों की कहानियां' - अजरा नक़वी
(bachchon kee kahaaniyaan - ajara naqavee)
तरक्की करती दुनिया ने जो कुछ अच्छी चीजें छीनी हैं, उनमें से एक है कहानियाँ. जब फोन और टीवी के बग़ैर और बिजली के बग़ैर भी आप और हम कभी छत पर आसमान के नीचे अपने बुजुर्गों से कहानियां सुनते सुनते सो जाते थे. हमारे ये कहने का मतलब बिल्कुल नहीं है कि बदलती दुनिया की तरक्की ने हमें कुछ दिया नहीं. पर इसमें कोई दो राय नहीं कि उन कहानियों ने जिस तरह से तब के बच्चों को ढाला और उनको गढ़ा वो शानदार था. ब्रिटेन की एक संस्था है जो बच्चों से जुड़ी रिसर्च करती है. इसका नाम है 'kiddodreams'. उसकी एक स्टडी में पाया गया कि घरवालों से कहानियां सुन कर सोने वाले बच्चों में तेज विकास की गुंजाइश भी अधिक थी और उन बच्चों का अपने बड़ों के साथ संवाद भी अच्छा था. खास कर उन बच्चों के मुकाबले जो इन सब से महरूम रहे. कहानियों पर ये बातें और इस रिसर्च का ज़िक्र महज भूमिका है एक किताब की जो हम आज आपके लिए ले कर आए हैं.
ज़ाहिर है बच्चों को कहानियां सुनाने का चलन भी कम हो गया है और वो कहानियां भी भूली जा चुकी. ऐसे में ये किताब उन बच्चों के लिए मददगार है जो कहानियाँ सुनना चाहते हैं और उन बड़ों के लिए जो बच्चों को कहानियाँ सुनाना चाहते हैं. किताब का नाम है 'बच्चों की कहानियां'. अब नाम से ही ज़ाहिर है कि रेख़्ता ने "बच्चों की कहानियां" के रूप में एक नया तोहफा पेश किया है.
किताब में बच्चों के मनोविज्ञान को ध्यान में रखते हुए कहानियाँ चुनी गई हैं. ये भी ध्यान दिया गया है कि कहानियों के ही बहाने बच्चे अपने आसपास और अपने समाज से परिचित हो सकें.
इस किताब की कुछ कहानियाँ मौखिक कहानियों पर आधारित हैं जो अक्सर सुनी और सुनाई जाती हैं. या फिर वो जिन कहानियों को हम पीढ़ी दर पीढ़ी सुनते आ रहे हैं अपने-अपने बुजुर्गों से. हालांकि इसमें कुछ कहानियाँ असल भी हैं जो लेखकों के वास्तविक जीवन से ली गई हैं. अपने बच्चों के जरिये ही अपने बचपन मे दोबारा जाने की कोशिश में मदद भी कर सकती है ये किताब और उनकी अच्छी परवरिश में थोड़ी भूमिका भी निभा सकती है. दूसरी एक और बात जो इस किताब को ख़ास बनाती है और वो है भाषा. बच्चों की कहानियाँ नाम होने के बावजूद सरल तरीके से ही बच्चों को नए शब्दों से भी परिचित कराती है. उर्दू-हिंदी के ये कहानियों की किताब प्रसिद्ध और महत्वपूर्ण लेखकों के कहानियों का संग्रह है.
किताब में कहानियों का संकलन अजरा नकवी ने किया है.
अगर आप अपने बच्चों को कहानियों के ही सहारे सहित्य की तरफ मोड़ने का पहला कदम रखना चाहते हैं तो ये किताब 'बच्चों की कहानियाँ' ज़रूर आपकी मदद करेगी.
आप ये किताब यहां से ऑर्डर कर सकते हैं.
https://rekhtabooks.com/products/baccho-ki-kahaniyaan